क्या आप जानते हैं कि Doorstep बैंकिंग सर्विस क्या है? अगर आप नही जानते है तो आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आपको इस सर्विस के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं।
आपके मन में बहुत से सवाल उठते होंगे कि बैंक ये सर्विस किसको देता है। बैंक doorstep बैंकिंग सर्विस फ्री देता है या चार्ज लेता है आज में आपके सभी सवालों के जवाब दूंगा।
Doorstep बैंकिंग सर्विस क्या हैं?
Table of Contents
DSB (Doorstep Banking) का मतलब है कि आप घर बैठे बैंक की सुविधा का लाभ उठा सके। ये सुविधा DSB agent द्वारा प्राप्त की जाती है। बैंक ये तभी देती है जब आप बैंक नही जा सकते है। Doorstep banking सर्विस PSB Alliance द्वारा शुरू की गई थी।
Doorstep बैंकिंग सर्विस किसके कम की है।
ये सर्विस ज्यादातर उन लोगों को दी जाती है जो अपने घर से नही निकल सकते है, जैसे – (60+ age) बूढ़े बुजुर्ग , कोई विकलांग वक्ति। इन लोगों को बैंक की सारी सुविधा घर बैठे दी जाती है, जैसे – फिक्स्ड डिपॉजिट, cash withdrawal, cash deposit, cheque clearing process, etc. लेकिन ये सुविधा पाने के लिए आपको बैंक को दो दिन पहले रिक्वेस्ट डालना होता है ताकि आप इस सर्विस का लाभ उठा सके।
अगर आप बैंक में न्यू अकाउंट खोलवाना चाहते है तो आपको doorstep service दी जाती है। अकाउंट ओपनिंग के लिए कोई age limit नहीं है , ये सुविधा का कोई भी ले सकता है।
Doorstep बैंकिंग सर्विस कैसे प्राप्त करें?
इस सर्विस को लेने के लिए आपको बैंक के कस्टमर नंबर पे कॉल करना होगा या मोबाइल बैंकिंग से doorstep सर्विस के लिए अप्लाई कर सकते है। फिर बैंक आपके रिक्वेस्ट को स्वीकार करने में दो या तीन दिन का समय लेती है। उसके बाद बैंक अपने पर्सनल DSB agent को आपके घर भेजती है।
कौन सी बैंक ये सुविधा देती है?
ये सुविधा तो अभी सिर्फ private sector bank ही अपने कस्टमर को देती है। Axis और HDFC बैंक ये सुविधा सभी उम्र के लोगो को देती है। और बाकी के बैंक ये सुविधा सिर्फ 60+ सीनियर सिटीजन, और विकलांग व्यक्ति को देती है।
ये सुविधा अब धीरे धीरे गवर्मेंट बैंक ने भी शुरू कर दी है। लेकिन सरकारी बैंक ने भी ये सुविधा सिर्फ 60+ सीनियर सिटीजन, और विकलांग व्यक्ति के लिए ही शुरू की है।
क्या बैंक Doorstep बैंकिंग सर्विस के लिए कोई चार्ज करता है?
जी हां, बैंक प्रत्येक Doorstep बैंकिंग सर्विस के लिए अलग चार्ज करता है। जो करीब 60 से 200rs (plus taxes) होता हैं। अगर वही बैंक या alliance द्वारा आपको DBS की सर्विस ऑफर को गई है तो आपको सिर्फ Rs75 (plus taxes) देना होता है।
क्या Doorstep बैंकिंग सर्विस हर दिन प्रदान की जाती है?
जी नहीं, DBS आपको सिर्फ वर्किंग डे के दिन प्रदान की जाती है। जिस दिन आपका बैंक ओपन होगा उसी दिन DBS के लिए अप्लाई कर सकते है। और रिक्वेस्ट स्वीकार होने में 2 से 3 दिन का समय लगता है।
Doorstep बैंकिंग सर्विस क्यूं जरूरी है?
ये सर्विस उन लोगो के लिए है जो अपने बैंक कार्य के लिए किसी दूसरो पे निर्भर रहते है जैसे – बैंक जाने के बाद भी अपना फॉर्म किसी दूसरे से भरवाना। इसलिए ये सुविधा बैंक आपको देता है ताकि आपकी मदात बैंक का कर्मचारी करे कोई दूसरा नहीं। क्युकी अगर कोई दूसरा मादत करता है तो धोखा दाढ़ी के चांस जायदा होता है और आप बैंक को जिमेदार नही ढेरा रहा सकते है। अगर आपके साथ धोखाधड़ी DBS agent करता है तो बैंक पूरी जिमेदारी लेता है। और आपके हुए नुकसान की भरपाई बैंक करता है।
अब निर्भर आप पे करता है कि आप कौन-सी सुविधा लेना पसंद करेगें। किसी अनजान की या बैंक के कर्मचारी पे। जिससे आपका कोई नुकसान नहीं है।
उम्मीद है आपको मेरे द्वारा दी गई Doorstep Banking service की जानकारी से काफी मदत मिली होगी।
इसे भी पढ़ें:-
Payment Bank क्या हैं? और इसमें खाता कैसे खोलें?