ICICI बैंक में जीरो बैलेंस ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले?

आज के इस बढ़ते डिजिटल युग में हर कोई ऑनलाइन पेमेंट कर रहा है, पर अभी भी बहुत से ऐसे लोग है जिनका किसी भी बैंक में खाता नहीं है, बैंक खाता तो हर कोई खुलवाना चाहता है पर सरकारी बैंक की भीड़ की वजह से जाते नहीं और प्राइवेट बैंक में खाता रखने के पैसे नहीं है, अगर आपके साथ भी ऐसी कोई प्रॉब्लम है तो घबराएं ना आज में आपको यहाँ भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई बैंक में जीरो बैलेंस ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले? इसके बारे में बताने वाला हूँ. तो ध्यान जरूर दें।

आईसीआईसीआई बैंक जीरो अकाउंट से जुडी जानकारी?

Eligibility/Documents Requirement

  • खाताधारक भारतीय नागरिक हो,
  • उसकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए,
  • आधार कार्ड और उसमे Register Mobile Number से link होना चाहिए,
  • साथ ही उसके पास PAN Card आवश्यक रूप से होना चाहिए,

आईसीआईसीआई बैंक जीरो अकाउंट डेबिट कार्ड?

  • आपको मुफ्त रुपे डेबिट कार्ड की सुविधा मिलती है.

आईसीआईसीआई बैंक जीरो अकाउंट इंटरेस्ट रेट?

  • 2 लाख से कम बैलेंस होने पर 3.00%

आईसीआईसीआई बैंक में जीरो बैलेंस खाता कैसे खोले?

आईसीआईसीआई बैंक में घर बैठे मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर से 5 मिनट बचत खाता खोल सकते है, इसके लिए आपको इन स्टेप्स को follow करना होगा:

  • सबसे पहले आपको icici bank की site पर जाना होगा,

आईसीआईसीआई बैंक जीरो बैलेंस ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले?

  • उसके बाद आपको अपना मोबाइल न. डालना होगा जो आधार कार्ड से लिंक हो, और email id साथ में Pan Card नंबर भी भरना होगा, और कंटिन्यू कर देना हैं, कॉन्टिनो करने के बाद आपका PAN वेरीफाई हो जायेगा आपके नो. पर एक OTP आएगा जिसे बहरने के बाद आपका नंबर भी वेरीफाई हो जायेगा।

आईसीआईसीआई बैंक

  • अगले पेज में आपको अपनी Personal Details भरनी पड़ेगी, जैसे (नाम, पता, आप क्या करते हो, आपकी सैलरी कितनी है, इत्यादि)

आईसीआईसीआई बैंक जीरो बैलेंस खाता?

  • अगले स्टेप में आधार वेरीफाई करना होगा OTP के साथ और फिर अगर आप Nominee भी देना चाहते है तो उनकी डिटेल भी भर सकते है, उसके बाद कन्टीन्यूए कर देना हैं।

आईसीआईसीआई बैंक जीरो बैलेंस खाता?

  • कंटिन्यू करने के बाद आपको अपनी डिटेल्स verify कर लेनी है,

आईसीआईसीआई बैंक जीरो बैलेंस ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले?

  • उसके बाद आप Video KYC के स्टेप स्टेप पे चले जायेंगे, जहाँ अब अपने खाता को बिना कोई अवरोध के चलाने के लिए kyc करना होता है। इसके लिए वीडियो केवाईसी ऑप्शन पर आप क्लिक करेंगे। इसमें आपको अपना पैन कार्ड दिखाना होगा और एक प्लैन सफ़ेद पेज पर आपको सिग्नेचर करके दिखाने होंगे। इस तरह आपकी फुल केवाईसी ऑनलाइन ही कंप्लीट हो जाएंगे और फिर आपको अपने ब्रांच जाने की भी कोई जरुरत नहीं।
  • और फिर आपका आईसीआईसीआई बैंक में जीरो बैलेंस खाता ऑनलाइन खुल जायेगा।

आईसीआईसीआई बैंक Internet Banking Activate कैसे करें?

अकाउंट खुलने के बाद आपको कस्टमर आई डी प्राप्त हो जायेगा, उसके द्वारा आप ऑनलाइन बैंकिंग एक्टिवेट कर सकते है। इसलिए सबसे पहले www.icicibank.com को ओपन करना होगा। उसके बाद ऊपर Login बटन पर क्लिक करें। इसके बाद Get User ID ऑप्शन को सेलेक्ट करें। यहां पर आपको यूज़र आईडी डाल यानि कस्टमर आई डी दाल देनी है। इसके बाद यहां पर आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालेंगे और Continue पर क्लिक करेंगे।

icici bank internet banking

अगले स्टेप में आपको पासवर्ड सेलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा। यहाँ आपको 8 अंक से अधिक कोई स्ट्रांग पासवर्ड सेलेक्ट कर लेना है। अब आपका पासवर्ड जनरेट हो जायेगा, अब हमें लॉगिन करना है, इसके लिए फिर से आईसीआईसीआई बैंक की लॉगिन पेज पर आइये और अपने username और password से लॉगिन करें। लॉगिन होने के बाद आपके इंटरनेट बैंकिंग का डेशबोर्ड खुल जायेगा। अब आप ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग कर सकते है।

FAQ/ अक्सर पूछे जाने वाले सवाल?

आईसीआईसीआई बैंक जीरो बैलेंस खाता नंबर कब तक मिलेगा?

icici zero balance account number

खाता खोलने के सभी स्टेप्स कम्पलीट करने के बाद आपको बैंक की तरफ से एक sms और email मिल जायेगा जिसमे आपका अकाउंट नंबर और ifsc code होगा।

जीरो बैलेंस का kyc कैसे होगा?

Video KYC के जरिये आप KYC को पूरा कर सकते है, जिससे आपको ब्रांच जाने की जरुरत नहीं होगी।

एटीएम कार्ड कैसे और कब मिलेगा?

आईसीआईसीआई बैंक आपको Virtual Debit Card देता है जिसका कोई चार्ज नहीं होता अगर आपको physical plastic card चाहिए तो आपको Rs.149 चार्ज देना होगा। अप्लाई करने के 7-10 दिनों के अंदर आपके रजिस्टर आधार पते पर चला जायेगा।

Related

Exclusive: How RBI’s Action On Kotak Mahindra Bank Will Affect Its Business

Kotak Mahindra Bank was dealt a blow by the...

Why Taking a Personal Loan Is Beneficial

A Personal Loan is an unsecured consumer loan that is provided...

Top 25 Instant Personal Loan Apps in India

In today's fast-paced world, financial emergencies can arise at...

Standard Chartered launches co-branded credit card with EaseMyTrip

Standard Chartered Bank today announced the launches a co-branded...

Rupees hits 80 per US dollar for the first time ever

The Indian rupees touched 80 per US dollar for...