Baroda UP Gramin Bank ने बदल दिए सारे नियम (IFSC & UPI)

अगर आप पूर्वांचल बैंक के ग्राहक जरूर तो आपको पता चल ही गया होगा की बैंक की सारी नियम 10 दिसंबर से बदल दी गयी, बैंक का नाम बदलकर अब Baroda UP Gramin Bank हो गया हैं, साथ IFSC Code और Phone Banking की सेवाएँ बदल दी गयी हैं.

पूर्वांचल ग्रामीण बैंक को बड़ौदा यू.पी ग्रामीण बैंक में करने के लिए DATA Merging process चल रहा है। जिसकी वजह से बैंक की कोई भी सुविधा अभी काम नहीं कर रही है। 22 dec 2021 के बाद बैंक की सुविधाएं फिर से शुरू हो जाएगी।

पूर्वांचल ग्रामीण बैंक ने अपना IFSC CODE, cheque book, UPI (Phonepe, Google pay, Paytm, Amazon pay), Mobile Banking, चेंज कर दिया है जिसकी वजह से आपको UPI से ट्रांसेक्शन करने में दिकत हो रही होगी। UPI की सुविधा 22 DEC तक सही हो जाएगी। 22 DEC बाद आपको ऑनलाइन ट्रांसेक्शन करने की कोई दिकत नहीं होगी।

Baroda UP gramin bank का नया IFSC CODE कैसे प्राप्त करे?

पूर्वांचल ग्रामीण बैंक का नाम बदलने से उसका IFSC कोड भी बदल जायेगा। New IFSC कोड Baroda up gramin bank (BARB0BUPGBX) का होगा, ये IFSC कोड आपको आपके रेजिस्टिएर मोबइल नंबर पे मेसज के द्वारा प्राप्त हो जायेगा। अगर आपको कोई मेसज नहीं आता है तो आप बैंक में संपर्क करके अपना New IFSC कोड प्राप्त कर सकते है।

Cheque book कैसे प्राप्त करे ?

पूर्वांचल ग्रामीण बैंक का चेक बुक काम नहीं करेगा इस्सलिये आपको नए चेक बुक के लिए अप्लाई करना होगा जो बड़ौदा UP ग्रामीण बैंक का होगा। New Cheque बुक के लिए आप बैंक में अप्लाई करके ले सकते है। और Baroda up gramin bank के मोबाइल ऐप्प BUPGB MCONNECT से अप्लाई करके ले सकते है।

Mobile Banking का न्यू ऐप केसे काम करेगा?

बड़ौदा up ग्रामीण बैंक ने अपना खुद का नया मोबाइल ऐप्प लंच किया है जिसका नाम BUPGB MCONNECT APP है 22 DEC से ये ऐप्प भी काम करने लगेंगे बस आपको अपने मोबाइल बैंकिंग में New IFSC कोड को डालना होगा उसके बाद आपका मोबाइल बैंकिंग काम करने लगेगा।

UPI (PhonePe, Google pay, Paytm, Amazon pay) कैसे बदले :-

पूर्वांचल ग्रामीण बैंक को बड़ौदा UP ग्रामीण बैंक में करने के लिए DATA Merging process चल रहा है। जिसकी वजह से बैंक की कोई भी सुविधा अभी काम नहीं कर रही है। 22 dec 2021 के बाद बैंक की सुविधाएं फिर से शुरू हो जाएगी। 22 के बाद आपका UPI भी काम करने लगेगा बस आपको अपने बैंक डिटेल में Old IFSC कोड की जगह New IFSC को डालना होगा उसके बाद आपका UPI (Phonepay, Google pay, Paytm, Amazon pay) के सभी ऐप्प काम करने लगेंगे।

Debit card काम करेगा या नहीं ?

डेबिट कार्ड आपका पूर्वांचल वाला ही काम करेगा। लेकिन आपका डेबिट कार्ड 22 dec 2021 तक नहीं काम करेगा क्युकी बैंक अभी मर्जिंग प्रोसेस में है। उसके बाद आपको डेबिट कार्ड से नकद राशि निकलने में कोई प्रॉब्लम नहीं होगी।

उम्मीद है आपको मेरी दी गयी जानकारी से आपको मदत मिली होगी।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रसन:

पूर्वांचल बैंक का नया IFSC Code क्या है?

BARB0BUPGBX

UPI कब से कम करना शुरू कर देगा ?

बैंक के दिए गए डेट के मुताबिक ये अब तक चालू हो जाना चाहिए, मगर अभी थोड़ा समय लगेगा उम्मीद है मार्च 2022 तक सही हो जाए.

डेबिट कार्ड पुराना ही वाला ही काम करेगा या या नया डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई करना पड़ेगा?

आपका पुराना कार्ड पूर्वांचल बैंक वाला ही काम करेगा।

IFSC code कब तक मिलेगा ?

बैंक ने ifsc कोड सबको दे दिया है बैंक का नया ifsc कोड है, BARB0BUPGBX

न्यू मोबाइल बैंकिंग ऐप कोनसा है ?

Download BUPGB MCONNECT

इसे भी पढ़े :

Related

SBM Bank India Raise Around $125 Mn For Building BaaS Platform

SBM Bank India, a wholly-owned subsidiary of State Bank...

RBI Issues Retail Digital Rupee Worth INR 1.71 Cr To SBI, & 7 other Bank

The pilot project for central bank digital currency (CBDC)...

RBI asks Paytm Payment Service to reapply for Payment Aggregator License

Paytm will apply once again for a payment aggregator...

RBI Imposes Penalty on Kotak Mahindra Bank and IndusInd Bank

The Reserve Bank of India (RBI) on Monday said...

RBI: NON-BANKS CANNOT LOAD CREDIT LINES INTO ‘PPI’

The June 20th RBI notification on PPI-MD (Prepaid Payment...