नमस्कार दोस्तों, आपको तो पता ही होगा की 1 अप्रैल 2020 को Allahabad बैंक का मर्ज Indian बैंक में हुआ था। Allahabad बैंक मर्ज होने के बाद भी उसमे अभी पर्सनल बदलाव नहीं हुआ था। बैंक अभी अपने Allahbad से ही काम कर रहा था। अगले हफ्ते से Allahabad का Server डाउन चल रहा था क्यूकि बैंक में मर्जिंग प्रोसेस चल रहा था। 15 FEB 2021 से अब पूरी तरह से Allahabad बैंक से Indian बैंक हो जायेगा। आइए जानते है क्या क्या बदलाव हुए है Allahbad बैंक मैं।
हुए ये 4 बड़े बदलाव – These are 4 major changes .
- इसके अलावा बैंक ने बताया कि आज से 4 बदलाव होने जा रहे हैं। आप इनके बारे में भी जान लें। बैंक ने ट्वीट में लिखा कि प्रिय ग्राहक, मर्जर के दौरान आपके द्वारा गए सहयोग के लिए धन्यवाद। 15 फरवरी 2021 से पूर्ववर्ती इलाहाबाद बैंक ने किए ये बड़े बदलाव।
- e-Allahabad बैंक के आईएफएससी कोड (IFSC Code) में बदलाव हुआ है।
- मोबाइल बैंकिंग ऐप ’emPower’ से अब ‘IndOASIS’ हो गया है।
- Net banking
- Checkbook and Passbook
ऐसे में अब आपको ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के लिए कोड की जरुरत होगी। नए कोड के बिना आप Net Banking और Mobile Banking नहीं कर सकते है। तो आप जल्दी से जल्दी अपना नया IFSC Code पता कर ले ताकि आपको Online Service मैं कोई परेशानी न हो। तो में आपको बताता हु की आप अपना नया IFSC CODE कैसे प्राप्त करे।
आइए जानते है की आप अपना नया IFSC कोड कैसे प्राप्त कर सकते है। How to find new IFSC code
- नया IFSC कोड पता करने के लिए सबसे पहले www.indianbank.in/amalgamation टैब में लॉगिन करें,
- यहां पर अपना पुराना IFSC कोड डालें,
- पुराना कोड डालने के बाद वहाँ पर फीड किया गया है आपको अपना नया IFCS कोड मिल जाएगा।
SMS के जरिए मिल जाएगा नया कोड New code will be available through SMS
एसएमएस (SMS) के जरिए अगर आप नया IFSC code जानना चाहते हैं तो आपको IFSC<Space><OLD IFSC> फॉर्मेंट में अपने मोबाइल नंबर से 9266801962 पर SMS करे। इसके अलावा बैंक ने ग्राहकों को सुझाव देते हुए कहा है कि वे भुगतान (RTGS, NEFT एवं IMPS) के लिए 15 फरवरी 2021 से एवं इसके आगे भी ‘IDIB’… से शुरू होने वाले इण्डियन बैंक के IFSC कोड का ही उपयोग करें।