दोस्तों आप में से काफी लोग चेक भरना जानते होंगे, बहुत से लोग ऐसे भी है जिन्हे चेक भरना नहीं आता, लैंग्वेज का चाकर होता है, जैसे मानलो आप इंग्लिश या हिंदी पढ़ या लिख नहीं पाते पर आप मराठी/असम अच्छे से जानते हैं, तो अब आपके लिए आसानी हो गयी है, अब आप चेक बुक को अपने किसी भी लैंग्वेज में भर सकते हैं या अपने लैंग्वेज के हिसाब से प्रिंट कराकर मंगा सकते हैं।
चेक को लेकर आरबीआई के निर्देश – (RBI instructions regarding chequebook)
Table of Contents
आपके बता दे की आरबीआई ने हाल ही में चेक को लेकर नया निर्देश जारी किया है, जिसमे बताया गया है की अब आप अपने किसी भी मातृभाषा (Vernacular language) के हिसाब से बैंक से चेक प्रिंट कराकर माँगा सकते हैं.
HDFC Bank ने दी ये सर्विस?
आपको बता दे की अभी तो केवल HDFC Bank ने दिन शनिवार को ट्विटर पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है, कि अब आप अपने मातृभाषा में बैंक से चेकबुक के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
चेकबुक के लिए कैसे करें अप्लाई – How To Apply HDFC Bank Cheque Book?
Online चेकबुक अप्लाई करने का तो शामे प्रोसेस है, अभी कोई बदलाव नहीं हुआ है, अप्लाई करने पर आपको आपको वही इंग्लिश लैंग्वेज वाला चेक मिलेगा, लेकिन अगर आप अपने मातृभाषा में चेकबुक पाना चाहते है तो आपको अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर अप्लाई करना होगा स्पेशली बोलना होगा की हमे इस लैंग्वेज के साथ प्रिंट चेक बुक चाहिए थोड़ा टाइम लागेगा और आपके रजिस्टर एड्रेस पर डिलीवर हो जायेगा।
Cheque Book कितने दिनों में मिलता हैं?
दोस्तों अपने अप्लाई करने का प्रोसेस तो देख लिया या फिर अप्लाई कर लिया हैं, चेक Apply करने के बाद आपमे से काफी लोगो का एक प्रश्न होता हैं कि हमारा चेक हमारे घर पर कितने दिनों में आएगा, तो मैं आपको बता दूँ की बैंक का कहना है कि 4 वर्किंग दिनों में आपका Cheque Book आपके घर पे Deliverd हो जाएगा। पर मैं आपको बता दूं कि अगर आपके Area का delivery सर्विस अच्छा है तो तीन दिनों में भी सकते है या फिर 5 दिनों में।
एक महीने में कितने Cheque Book Free हैं?
अगर आपका सेविंग अकॉउंट है, तो आपको एक महीने में 25 चेक Free हैं। या फिर Current Account है तो एक महीने में 100 चेक free होंगे।
Cheque Book Extra Charges.
जैसा कि मैने आपको बताया कि सेविंग्स खाते पर एक महीने में 25 चेक फ्री हैं, अगर आप इस लिमिट से ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो आपको Rs.50/- पर चैक पेज चार्ज देना होगा।
इसे भी पढ़े: