RBI ने कर्नाटक के एक सहकारी बैंक ‘डेक्कन अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड’ पर नया कर्ज देने को लेकर बैन लगाया है.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कर्नाटक के एक सहकारी बैंक ‘डेक्कन अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड’ पर नया कर्ज देने को लेकर प्रतिबंध लगाया है. RBI ने कहा है कि यह बैंक ग्राहकों से जमा राशि (deposit) भी स्वीकार नहीं कर सकता.
आखिर क्यों लगा प्रतिबंध?
Table of Contents
RBI ने ‘डेक्कन अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड’ पर नया कर्ज देने और जमा राशि स्वीकार करने को लेकर प्रतिबंधित किया है. RBI ने निर्देश देते हुए कहा है कि ‘डेक्कन अर्बन को-अपरेटिव बैंक लिमिटेड’ आनेवाले छह महीनों तक कुछ तय शर्तों पर ही काम करेगा. यह प्रतिबंध बैंक को जांच के दायरे में लेते हुए लगाया गया है.
सिर्फ इतने पैसे निकाल सकेंगे ग्राहक (customers can withdraw only 1000 rs)
RBI के निर्देशानुसार, डेक्कन अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के खाताधारक अभी सिर्फ अपने खाते से 1,000 रुपये ही निकाल सकते हैं. यह प्रतिबंध चालू और बचत दोनों ही खातों पर लागू लगाया गया है. यह प्रतिबंध आने वाले छह महीनों के लिए लगाया गया है. RBI का कहना है कि आने वाले छह महीनों में बैंक के लेन-देन की समीक्षा की जाएगी, जिसके बाद ही बैंक को लेकर कुछ फैसला लिया जा सकेगा.
नया कर्ज देने पर भी रोक (Ban on new loan)
डेक्कन अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पर नया कर्ज देने को लेकर प्रतिबंध लगाया गया है. RBI का कहना है कि अभी हम बैंक के सभी वित्तीय लेन-देन की जांच कर रहे हैं वहीं बैंक में पैसों की जमा और निकासी को लेकर भी जांच की जा रही है. RBI ने कहा कि हम जांच के माध्यम से नकदी के संतुलन (Cash balance) को लेकर संतुष्ट होना चाहते हैं, जिससे बैंक के डूबने का खतरा न पैदा हो.
ग्राहकों न घबराएं (‘Customers do not have to panic’)
RBI ने अपने बयान में बैंक के ग्राहकों से यह भी अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें. रिजर्व बैंक का कहना है कि हमने बैंक पर प्रतिबंध सिर्फ जांच के उद्देश्य से लगाया है. बैंक के लाइसेंस को रद्द नहीं किया गया है, इसलिए ग्राहक निश्चिंत रहें. उनका पैसा पूरी तरह सुरक्षित है.
पूछे जाने वाला सवाल?
पैसा सेफ है या नहीं?
आपका पैसा बिलकुल सेफ हैं, घबराने की जरुरत नहीं, हाँ मगर पैसा एक बार में आपको नहीं मिलेगा, धीरे धीरे करके आप पैसा सकेंगे।
कितना पैसा एक बार में मिलेगा?
अभी rbi के निर्देश अनुसार आप अपने कहते से केवल 1000 रूपए तक ही नीलकल सकेंगे, जैसे ही निकलने की सिमा बधाई जाएगी हम आपको अगले न्यूज़ में बता देंगे।
आखिर बैंक के साथ क्यों हुआ ऐसा?
आपको बता दें की बैंक काफी समय से कर्ज में था जिसे आरबीआई ने इसपर रोक लगा दिया ताकि ये आने वाले कुछ समय तक नया लोन न बाटे और ग्राहकों को उनका पैसा देने में सक्सम हो.