Hdfc Bank देश के सबसे बडे निजी क्षेत्र में से एक है। यह अपने ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के वित्तीय उत्पादों और बैंकिंग सेवाओं की पेशकश करता है। इस पोस्ट में आपको एचडीएफसी बैंक का स्टेटमेंट कैसे देखे या फिर कैसे डाउनलोड करते हैं, इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ.
अगर आप HDFC Bank के ग्राहक है और इसके बारे में जानना चाहते है, तो अब आपको कहीं और जाने की जरुरत नहीं आप बिलकुल सही जगह आये हैं. इसे पूरा पढ़ने के बाद आप बिलकुल आसानी से अपने खाते (account) का स्टेटमेंट (statement) देख सकते है, मन करें तो डाउनलोड सकते हैं।
एचडीएफसी बैंक स्टेटमेंट ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें? (How to Download Online HDFC Bank Statement)
Table of Contents
आज की इस डिजिटल दुनिया में आपको अपने पासबुक को प्रिंट कराने के लिए बैंक ब्रांच जाने की जरुरत नहीं है, आप अपने किसी भी खाते जैसे – बचत खाता, चालू खाता, या लोन खाते के एक महीने, एक साल या पाँच साल का विवरण ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है।
HDFC Bank नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करके आप अपने खाते का विवरण (statement) डाउनलोड कर सकते हैं। आप दोनों बैंकिंग के तरीके का उपयोग करके Pdf, XSL, TEXT, के प्रारूप में एचडीएफसी खाता विवरण देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
Netbanking से Statement कैसे डाउनलोड करें?
अगर आप इंटरनेट बैंकिंग यूजर हैं, तो आप कही से लॉगिन करके अपना स्टेटमेंट आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. करना कैसे हैं?
- सबसे पहले आपको अपने इंटरनेट बैंकिंग में user id/customer id और password भरके लॉगिन करना हैं.
- लॉगिन करने के बाद आपको right side में आपको Enquire ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
- क्लिक करने के बाद आपको Simple three ऑप्शन मिल जायेंगे।
1. Account Statement – Current & Previous month
2. Account Statement – Current & Previous Year
3. Account Statement – Last 10 years - आप अपने जरुरत के हिसाब से option select कर सकते है.
- अगर आपको 3 से 4 महीने का statement डाउनलोड करना है, तो आप सेकंड (2) option सेलेक्ट कर ले.
6. उसके बाद आपको अपने सारी details, जैसे- account नंबर specific periods (कब से कब तक) और किस format में pdf, excel, Ms Money, Text में डाउनलोड कर सकते हैं.
7. जरूर हो तो स्टेटमेंट को प्रिंट करा सकते हैं.
मोबाइल बैंकिंग से अकाउंट स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करें?
अगर आप HDFC Bank MobileBanking App का उपयोग कर रहे हैं तो आप इसे कभी भी और कहीं से भी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। यदि नहीं तो इस मोबाइल बैंकिंग ऐप को Download करें और अपने इंटरनेट बैंकिंग के user id/password से login करें।
मोबाइल बैंकिंग से डाउनलोड करने के लिए इस स्टेप्स को follow करें।
- सबसे पहले आप मोबाइल बैंकिंग ऐप्प में login कर लेना हैं।
- login करने के बाद आपको अपने अकाउंट नंबर पर क्लिक करना है.
- next step में आपको statement पर क्लिक करना है.
- उसके बाद आपको आपके रीसेंट कुछ ट्रांसेक्शन show होंगे निचे में आपको “Request Statement” पर क्लिक कर देना हैं।
- Download option सेलेक्ट करे, और फिर अगले ऑप्शन में टाइम पीरियड सेलेक्ट करे (कब से कब तक)
- और फिर format में PDF सेलेक्ट करें।
- last में confirm पर click कर दें, और ये स्टेटमेंट आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जयेगा. और फिर जरुरत हो तो प्रिंट कर लें।
ईमेल पे स्टेटमेंट कैसे मंगाए?
दोस्तों अगर hdfc bank के ग्राहक है तो आपको पता ही होगा hdfc बैंक free of cost आपका हर महीने का स्टेटमेंट आपके रजिस्टर ईमेल पर सेंड कर देता आप अपने ईमेल inbox में चेक कर सकते है.
बैंक आपको आपका स्टेटमेंट हर महीने की 1 से 3 तारीख के बिच आपके 1 महीने की स्टेटमेंट ईमेल के माधयम से सेंड कर देता हैं। धयान रहे बैंक से भेजा हुआ स्टेटमेंट password protect होता हैं. स्टेटमेंट ओपन करने में पासवर्ड में आपको Customer Id भरना होगा।
FAQ – अक्सर पूछे जाने वाले प्रसन
1. HDFC Bank statement ऑनलाइन डाउनलोड करने के कौन-कौन से तरीके हैं.
Internet Banking और Mobile Banking के जरिये आप online स्टेटमेंट कही से कभी भी फ्री में डाउनलोड कर सकते है।
2. HDFC bank मोबाइल बैंकिंग ऐप से स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करें?
पहले आप मोबाइल बैंकिंग ऐप में लॉगइन करें। अपने अकाउंट > स्टेटमें > रिक्वेस्ट स्टेटमेंट पर टैप करें। “डाउनलोड” विकल्प चुनें। अवधि चुनें और एक प्रारूप चुनें। “पुष्टि करें” टैब पर क्लिक करें और यह आपके मोबाइल फोन पर डाउनलोड हो जाएगा, इस प्रोसेस को विस्तार से हमने ऊपर में बताया है.
3. Customer Id क्या है और कहाँ से मिलेगा?
Customer Id से आपकी पहेचान होती है, आप बैंक के ग्राहक है या ये खाता आपका हैं, सभी ग्राहकों का Cust Id अलग अलग होता है और ये आपके पासबुक पर प्रिंट हुआ होता है। Customer Id और CIF दोनों एक ही हैं।
4. Online Statement निकालने में क्या फायदा हैं?
पहली बात तो ये है की आप कभी भी कही भी फ्री में स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं. यही अगर आप बैंक से जाकर पासबुक प्रिंट करते है तो ठीक है मगर A4 Sheets पर प्रिंटआउट नीलवाते है तो आपको काम से काम 170 रूपए चार्ज देना होंगे।
इसे भी पढ़े : List of All Banks MD & CEO in 2021 – Tagline, HQ
इसे भी पढ़े : SIP क्या हैं? – SIP Full Form, Types & Benefit