SBI ने जारी किया Green PIN, अब हर तरह के ट्रांसेक्शन सिर्फ एक PIN से कर सकते है।

0
472

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए बैंकिंग को और आसान बनाने के लिए Green PIN की सुविधा शुरू की है। इस ग्रीन पिन के जरिए ग्राहक हर तरह तरह के ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। उन्हें कई तरह के कोड या पिन याद रखने की जरूरत नहीं होती है। बैंक की ओर से Green PIN की शुरुआत  paperless banking की ओर बढ़ाया गया बड़ा कदम है। IVR system के जरिए आप अपना Green PIN आसानी से जनरेट कर सकते हैं।

SBI के debit card PIN और green PIN जनरेट करने के लिए करें ये काम  

  • सबसे पहले toll-free number 800 112 211 और 1800 425 3800 पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से फोन करना होगा।
  • ATM debit card से जुड़ी service के लिए 2 दबाना होगा वहीं PIN generation के लिए 1 दबाना होगा।
  • अगर आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से फोन कर रहे हैं तो आपको 1 दबाना होगा और अगर आप किसी और नंबर से फोन कर रहे हैं तो एजेंट से बात करने के लिए 2 दबाएं.
  • Green PIN जनरेट करने के लिए ATM card के आखिरी के 5 नंबर एंटर करें.
  • कन्फर्म करने के लिए 1 दबाएं
  • दुबारा एंटर करने के लिए 2 दबाएं
  • अपने Account number के आखिरी के पांच नंबर एंटर करें
  • इसे कन्फर्म करने के लिए 1 दबाएं
  • अपनी डेट ऑफ बर्थ डालें
  • आपका Green PIN जनरेट हो जाएगा
  • आपका Green PIN आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा

SBI ने दी ये सुविधा :-

आपका एटीएम कार्ड कहीं खो जाए या आपको अपने कार्ड के क्लोन (ATM card cloned) हो जाने का शक हो, अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। एसबीआई (SBI) की ओर से टोल फ्री नम्बर 1800 112 211 और 1800 425 3800 जारी किए गए हैं। इन नम्बरों पर आपको अपने registered mobile number से कॉल करना होगा और आप अपने Card को block और अपने card को issue करने की Request कर सकते है। टोल फ्री नम्बर पर फोन करने के बाद आपको पिन जनरेट (generate PIN) करने के लिए 1 दबाना होगा और एटीएम और डेबिट कार्ड सर्विस के लिए 2 दबाना होगा।

मोबाइल से करे PIN Generate 

SBI के Toll फ्री नंबर 1800 112 211 और 1800 425 3800 पे रजिस्टर मोबाइल से कॉल करना होगा। पिन जनरेट (generate PIN) करने के लिए 2 दबाना होगा। अगर आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से फोन कर रहे हैं तो 1 नम्बर दबाएं वहीं एजेंट से बात करने के लिए 2 नम्बर दबाएं। अपने एटीएम कार्ड (ATM card) का नया पिन जनरेट करने के लिए आप अपने कार्ड के आखिरी के 5 डिजिट डायल करें। नम्बर कन्फर्म करने के लिए 1 दबाएं। इसके बाद अपने अकाउंट नम्बर (account number) के आखिरी के पांच नम्बर दबाएं. कन्फर्म करने के लिए 1 दबाएं. अगर आप फिर से नम्बर डालना चाहते हैं तो 2 दबाएं। इसके बाद आप अपनी डेट ऑफ बर्थ डालें. इसके बाद आपका PIN जनरेट हो जाएगा। नया पिन आपके मोबाइल नम्बर पर भेज दिया जाएगा। अगले 24 घंटे में आपको अपना पिन बदलना होगा।


इसे भी पढ़े: