SBI का बड़ा ऐलान, अब Video KYC के जरिए खोल सकेंगे अकाउंट

0
399
SBI

Video KYC को लेकर बैंक ने कहा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और फेशियल रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी द्वारा संचालित यह डिजिटल पहल एक कॉन्टैक्टलेस और पेपरलेस प्रोसेस है.

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों के एक बड़ी राहत देते हुए वीडियो केवाईसी (Video KYC) की शुरूआत की है. कोरोना की मौजूदा स्थिति की देखते हुए जहां लोगों को घर ही में रहने की हिदायत दी जा रही है. उसी को ध्यान में रखते हुए एसबीआई ने बैंक में खाता खुलवाने के लिए किसी ब्रांच में जाने के बजाय घर बैठे वीडियो के जरिए ही केवाईसी करने का विकल्प दिया है.

एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा (Dinesh Khara) का कहना है कि ऑनलाइन बचत खाता खोलने की सुविधा की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है जो मौजूदा महामारी की स्थिति में बहुत आवश्यक है. हमें विश्वास है कि यह पहल मोबाइल बैकिंग में एक नया आयाम जोड़ेगी और ग्राहकों को उनकी बैकिंग जरूरतों के लिए डिजिटल सशक्त भी बनाएगी. बैंक ने कहा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और फेशियल रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी द्वारा संचालित यह डिजिटल पहल एक कॉन्टैक्टलेस और पेपरलेस प्रोसेस है. मालूम हाे पिछले साल से कई निजी बैंक अपने कस्टमर्स को वीडियो केवाईसी की सुविधा दे रहे हैं.

बिना बैंक ब्रांच गए खुल जाएगा खाता – SBI 

वीडियों कॉल के जरिए ग्राहकों का बैंक अकाउंट खोलने की प्रक्रिया एक बड़ा कदम है और इससे ब्रांचलेस बैंकिंग को नई दिशा मिलेगीइसके अलावा रिमोट ग्राहकों तक पहुंच बढ़ाने में बैंकों को मदद मिलेगीवर्तमान मेंअकाउंट खुलवाने के लिए ग्राहक को चलकर बैंक ब्रांच पहुंचना होता है और फिर फॉर्म भरने होते हैं या फिर एजेंट आपके घर आपके डॉक्यूमेंट्स और हस्ताक्षर लेते हैं. कुछ मामलों में आधार के जरिए ऑनलाइन बेसिक बैंक अकाउंट खोले जा सकते हैंलेकिन फुल सर्विस अकाउंट्स के लिए पेपर डॉक्यूमेंटेशन अनिवार्य है

क्या है KYC (Know Your Customer)

केवाईसी रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा संचालित एक व्यक्ति की पहचान प्रक्रिया है जिसकी मदद से बैंक और अन्य वित्तीय संस्थाएं अपने ग्राहक के बारे में अच्छे से जान पाती है. KYC यानी ‘नो योर कस्टमर’ अपने ग्राहक को जानिए. बैंक और वित्तीय कंपनियां इसके लिए फॉर्म को भरवा कर इसके साथ कुछ पहचान के प्रमाण भी लेती है.

केवाईसी के लिए जरूरी कागजात

1. पासपोर्ट

2. मतदाता पहचान पत्र

3. ड्राइविंग लाइसेंस

4. आधार कार्ड

5. नरेगा कार्ड

6. पैन कार्ड

7. रासन कार्ड