खुशखबरी: SBI का Home Loan हुआ सस्ता! ब्याज दरों में होगी कटौती,

0
397
SBI

SBI Home Loan latest interest Rate: कोरोनाकाल (Coronavirus) में अगर आप घर खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए बड़ी राहत भरी खबर है. देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने होम लोन (Home Loan) पर ब्याज दरों को घटाने का फैसला किया है.

नई दिल्ली. कोरोनाकाल (Coronavirus) में अगर आप घर खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए बड़ी राहत भरी खबर है. देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने होम लोन (Home Loan) पर ब्याज दरों को घटाने का फैसला किया है. SBI ने शनिवार को एक विज्ञप्ति जारी इसकी घोषणा की है. बैंक की होम लोन पर ब्याज दरों की शुरुआत 6.70 फीसद से हो रही है.

इसे भी पढ़े: How to Download Indian Bank Account Statement Online

SBI ने बताया कि 30 लाख रुपये तक के लोन पर ब्याज दरों की शुरुआत 6.70% से होगी. बैंक ने कहा कि 30 लाख से 75 लाख रुपये तक के होम लोन पर 6.95 फीसदी से ब्याज दरों की शुरुआत हो रही है. इसके अलावा 75 लाख रुपये से अधिक के लोन पर बैंक 7.05 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है.

SBI ने अपने विज्ञप्ति में कहा है कि महिलाओं को 5 बीपीएस रियायत मिलेगी. बैंक ने बताया कि वह महिला कर्जदारों को 5 आधार अंक (0.05 फीसद) की विशेष छूट प्रदान कर रहा है.

Yono App के ग्राहकों को मिलेगी ये छूट/सुविधा 

इसके अलावा बैंक ने कहा कि योनो एप (YONO App) यूजर्स को भी विशेष छूट दी जाएगी. SBI ने बताया कि YONO app के जरिए ग्राहक अनुभव को बढ़ाने के लिए हमारे होम लोन ग्राहकों से डिजिटल प्रोत्साहन के रूप में 0.05 फीसद की छूट की भी पेशकश की जा रही है.

इसे भी पढ़े: How To Open UCO Bank Saving Account in Hindi