बचत खाता और चालू खाता में क्या अंतर है

नमस्कार दोस्तों, आज के समय में कोई भी इंसान कड़ी मेहनत करके पैसे कमाते है तो वो पैसे बचने के बारे में सोचते है तभी वो बैंक में खाते खुलने के बारे में सोचते है। अगर आप बैंक में अकाउंट खोलवाने जाते है तो आप से एक सवाल पूछा जाता है कि आप बचत खाता या चालू खाता में से कौन-सा खाता खुलवाना चाहते है। और आप ये बात सुनकर कन्फ्यूज्ड हो जाते है। तो में आज आप लोगो को बताने वाला हु कि बचत खाता (Saving Account) और चालू खाता (Current Account) क्या है और इन दोनों में क्या अंतर होता है।

बचत खाता (Saving Account):-

बचत खाते को इंग्लिश में हम saving account कहते है। बचत खाता आम नागरिको के लिए होता है। जिसमे आप अपने कामये हुए पैसे में से खर्च करने के बाद जो पैसे आपके पास बचता है, उसी पैसे को बैंक में जमा करते है। यह खाता आम नागरिको के लिए फायदेमंद होता है क्युकि खाते में जमा राशि का आपको 3 से 6% की दर से आपको ब्याज मिलता है। अलग-अलग बैंक अलग-अलग ब्याज दर देता है।

चालू खाता (Current Account):-

चालू खाता को इंग्लिश में हम current account कहते है। चालू खाता आम नागरिको के लिए नहीं होता है। इस खाते का इस्तेमाल रोजाना बड़े ट्रांजेक्शन के लिए किया जाता है। इस खाते का इस्तेमाल ज्यादा तर कंपनी, बिजनेसमैन, स्कूल, कालेज, संस्धा और व्यापारी लोग करते है ताकि वो अपना रोजाना का ट्रांसक्शन बड़े पैमाने पर कर सके। इस खाते में आपको आपके जमा राशि पर कोई ब्याज नहीं मिलता है।

बचत खाता और चालू खाता में क्या अंतर है :-

अंतर

बचत खाता

चालू खाता

उद्देश्य

बचत खाता पैसे बचने के लिए किया जाता है। इस खाते का इस्तेमाल जॉब, स्टूडेंट और किसान ज्यादा करते है।चालू खता बड़े-बड़े लेनदेन के लिए किया जाता है। इस खाते का इस्तेमाल कंपनी और बिजनेसमैन जयादा करते है।

न्यूनतम बैलेंस

बचत खाते के लिए कम न्यूनतम बैलेंस होता है।चालू कहते के लिए अधिक न्यूनतम बैलेंस होता है।

पासबुक

बचत खाते खोलने पर आपको पासबुक मिलता हैचालू खाता खोलने पर आपको पासबुक नहीं मिलता है।

ब्याज

बचत खाते में जमा किये गए राशि पर आपको 3 से 6% दर तक का ब्याज मिलता है।चालू खाते में जमा किये गए राशि पर ब्याज नहीं मिलता है।

लेनदेन की सीमा

इस खाते  में लेनदेन संख्या की सिमा होती है।इस खाते में लेनदेन संख्या की कोई सिमा नहीं होती आप जितना चाहे उतना लेनदेन कर सकते है।

ओवरड्राफ्ट की सुविधा

बचत खाता आपको ओवरड्राफ्ट की सुविधा सामन्य रूप से नहीं देता है।चालू खाता आपको ओवरड्राफ्ट की सुविधा सामन्य रूप  से देता है।

 

उम्मीद है आपको हमारी दी गयी जानकारी से आपके बेहद काम आई होगी, अगर कोई सवाल हो तो निचे कमेंट करके जरूर पूछे।

Also Read this:-

डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में क्या अंतर है?

बैंक कितने प्रकार के लोन देता हैं?

Banking Card क्या है ? और Bank Card के कितने प्रकार होते है ?

Related

घर बैठे जीरो बैलेंस खाता कैसे खोलें?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम ये जानकारी...

ICICI बैंक में जीरो बैलेंस ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले?

आज के इस बढ़ते डिजिटल युग में हर कोई...

आईसीआईसीआई बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोले?

आज के बढ़ते युग में हर कोई काम अपना...

How to Register in Baroda UP Bank Net Banking – in Hindi

अगर आप पूर्वांचल बैंक के ग्राहक है तो अब...

बैंक आपसे कितने तरह के चार्ज लेता है?

नमस्कार दोस्तो, आज हम आपको बताएंगे की बैंक आपसे...