नमस्कार दोस्तो, आज हम आपको बताएंगे की बैंक आपसे कितने तरह के चार्ज लेता है। कुछ चार्ज आपको पता होंगे जैसे Minimum Balance charge, Debit card, offline transection, Online transection, ATM withdrawal आदि पे चार्ज लेता है। आज में इसी के बारे में बताने वाला हु ताकि आप बैंक के चार्ज से बच सकते है।
Minimum Balance चार्ज
Table of Contents
जब आप बैंक में अपना खाता खुलवाते है। तब आपके सामने दो option आते है। Zero balance saving account or Minimum Balance saving account. जब आप जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खुलवाते है तो आपको अकाउंट में बैलेंस रखने की कोई लिमिट नही होती है इसलिए जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस चार्ज नहीं लगता है।
यदि आप salary या Minimum बैलेंस सेविंग अकाउंट में आपको लिमिट होती है की आपको xyz मिनिमम बैलेंस अकाउंट में रखना है। अगर आप उससे कम बैलेंस अकाउंट में रखते है तो आपको Bank को चार्ज देना पड़ेगा।
Debit card चार्ज
जब आप बैंक में अपना खाता खुलवाते है तो आपको पासबुक, चेक बुक, और डेबिट कार्ड मिलता है। जब आप डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई करते है तो आपको डेबिट कार्ड चार्ज देना होता है। तभी आपको डेबिट कार्ड मिलता है अगर आप डेबिट कार्ड चार्ज नहीं देते है तो आपको बैंक डेबिट कार्ड issue नहीं करता है।
जब आपको डेबिट कार्ड मिल जाता है। उसके बाद बैंक आपको डेबिट कार्ड यूज करने पर चार्ज करता है। डेबिट कार्ड यूज करने पर आपको सालों साल आपको चार्ज देना होता है। ये चार्ज बैंक पे डिपेंड करता है की बैंक आपको डेबिट कार्ड यूज करने पर कितना चार्ज करता है। अलग – अलग बैंक अलग – अलग डेबिट कार्ड पे अलग – अलग चार्ज करता है।
Offline ट्रांजेक्शन में कितना चार्ज लगता है?
अगर आप बैंक जाकर अपने बैंक अकाउंट में पैसा जमा या निकासी करते है तब भी बैंक आप पर बैंक चार्ज करता है लेकिन बैंक वालो की भी इस पर लिमिट सेट है। अगर आप 1 महीने में 4 या उससे कम credit ya deposit ट्रांजेक्शन करते है तो आपको कोई चार्ज नहीं देना होता है।
अगर आप 1 महीने में 4 से अधिक बार कैश credit ya deposit करते है तभी आपको बैंक को चार्ज देना पड़ता है। और ये चार्ज करीब 15Rs से 17Rs तक financial transactions के लिए होता है। और 5Rs से 7Rs तक non financial transactions के लिए होता है।
Online ट्रांजेक्शन में कितना चार्ज लगता है?
अगर आप UPI(phonepay, Googlepay, Amazonpay, Paytm) या Mobile banking के द्वारा ट्रांजेक्शन करते है तो आपको चार्ज देना होगा । ये नियम 1 Aug 2021 से लागू हुआ है । अगर आप 1 महीने में 10 से कम UPI or Mobile banking ट्रांजेक्शन करते है तो आपको कोई चार्ज नहीं देना होता है।
अगर आप 1 महीने में 10 से अधिक UPI or Mobile banking ट्रांजेक्शन करते है तो आपको चार्ज देना होता है। और ये चार्ज करीब 15rs से 17rs तक financial transactions के लिए होता है। और 5rs से 7rs तक non financial transactions के लिए होता है। ये चार्ज आपके 10 ट्रांजैक्शन पूरे होने बाद अगर आप 100rs से अधिक का ट्रांजैक्शन करते है तभी आपको चार्ज देना होता है अगर आप 100rs से कम का ट्रांजैक्शन करते है तो आपको कोई चार्ज नहीं लगता है।
ATM Withdrawal चार्ज
अगर आप ATM से कैश निकलते है तो तब भी आपको चार्ज देना पड़ता है। अगर आप 1 महीने में 5 बार से कम ATM से कैश निकलते है तो आपको कोई चार्ज नहीं देना होता है।
अगर आप 1 महीने में 5 बार से अधिक ATM से कैश निकलते है तो आपको चार्ज देना होता है। आपको 6 बार ATM से कैश निकलने पर आपको 21rs का चार्ज देना होता है।
बैंक आपको ATM से 5 बार (3 बार दूसरे बैंक के ATM से और 2 बार अपने बैंक ATM से) पैसे निकलने की सुविधा देता है । अगर आप 3 बार से अधिक दूसरे बैंक के ATM से पैसे निकलते है। तो आपको तब भी चार्ज देना पड़ सकता है। यदि आप 5 बार में से 5 बार अपने बैंक के ATM से पैसे निकलते है तो आपको कोई चार्ज नहीं देना होता है।
पहले ATM withdrawal पे 20rs चार्ज लगते थे लेकिन 01 jan 2022 RBI ने ATM pe withdrawal चार्ज बढ़ा दिया है जो अब 21rs लगेंगे।
उम्मीद है आपको इस आर्टिकल से मादत मिली होगी।
इससे भी पढ़े:–
ATM Card क्या है और ATM Card कितने प्रकार के होते है? – सब कुछ
Baroda UP Gramin Bank ने बदल दिए सारे नियम:- IFSC, UPI
Banking Card क्या है ? और Bank Card के कितने प्रकार होते है ?