मार्च 2021 से बदल जायेगा IFSC Code, इन बैंको का ग्राहक जरूर ध्यान दें

0
549
बैंक खातों

बैंक ऑफ बड़ौदा और इंडियन बैंक की ओर से कहा गया है कि विजया बैंक, देना बैंक और अल्लाहाबाद बैंक की शाखाओं के आईएफएससी कोड (IFSC Code) एक मार्च से बदल जाएंगे।

यदि आपका खाता विजया बैंक (Vijay Bank), देना बैंक (Dena Bank) और अल्लाहाबाद बैंक (Allahabad Bank) में है तो यह खबर आपके लिए खास है. इन तीनों बैंकों के आईएफएससी कोड (IFSC Code) एक मार्च से बदलने जा रहे हैं. यदि आपको याद हो तो विजया बैंक (Vijay Bank), देना बैंक (Dena Bank) का विलय बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) में किया गया है, और अल्लाहाबाद बैंक (Allahabad Bank) का विलय Indian Bank में विलय किया गया हैं, यदि आपका खाता इन बैंकों में है तो आपके बैंक अकाउंट नंबर, पासबुक और चेक में भी बदलाव हो सकता हैं.

क्या? खाताधारकों पर पड़ेगा इसका असर (Account holders will be affected)

IFSC Code के बदलाव का खाताधारकों पर पड़ेगा. हालांकि तुरंत आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. अभी इन शाखाओं के आईएफएससी कोड फरवरी के अंतिम दिन यानि 28 फरवरी तक आप उपयोग में ला सकते हैं. बैंक ने इस बाबत सभी ग्राहकों को सूचना भी दी है. बैंक की ओर से एसएमएस (SMS) ग्राहकों को भेजने का काम किया गया है. यहां आपको बता दें कि विजया और देना बैंक का विलय 2019 में बैंक ऑफ बड़ौदा में हो गया था.

इसे भी पढ़े: अब Whatsapp से शुरू करें बैंकिंग, बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने शुरू की ये सर्विस

SMS और मेल के जरिए दी सूचना (Information Share through SMS & Mail)

बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारी विजया और देना बैंक की शाखाओं के आईएफएससी कोड में बदलाव में जोर शोर से लगे हुए हैं. बैंक ने इन शाखाओं के सभी खाताधारकों (Account Holder) को एसएमएस से सूचना दी जा रही है. कई खाताधारकों को ये जानकारी है लेकिन कुछ खाताधारक ऐसे भी हैं जो मोबाइल पर आए मैसेज पर ध्‍यान नहीं देते. ऐसे ग्राहकों को फरवरी के बाद परेशानी का समना करना पड़ सकता है.

इसे भी पढ़े: Apply Hdfc Bank Cheque Book Online (2021)- In Hindi

28 फरवरी तक काम करेंगे पुराने आईएफएससी कोड (Old IFSC codes will work till 28 February)

बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से कहा गया है कि विभिन्न जिलों में स्थित विजया और देना बैंक की शाखाओं के आईएफएससी कोड एक मार्च से बदल जाएंगे. इन शाखाओं के खाताधारकों को अपने भुगतान करने वाली संस्थाओं को नये आईएफएससी कोड की जानकारी देकर उसे फीड करा लेना चाहिए. यदि वे ऐसा नहीं करते तो उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. फरवरी के अंतिम दिन यानी 28 फरवरी तक ही पुराने आईएफएससी कोड काम करेंगे.

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के साथ देना बैंक (Dena Bank) और विजया बैंक (Vijaya Bank) का विलय 1 अप्रैल 2019 को हो गया था. लेकिन इनकी सभी 3,898 ब्रांचों का एकीककरण दिसंबर 2020 में पूरा हो पाया. और इंडियन बैंक (Indian Bank) के साथ अल्लाहाबाद बैंक (Allahabad Bank) की  3245 अब इंडियन बैंक के साथ एककृत हो चुकी है मार्च 2021 से इसका सारा कुछ बदल सकता हैं.


इसे भी पढ़े: