आईसीआईसीआई बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोले?

आज के बढ़ते युग में हर कोई काम अपना घर बैठे ही करना पसंद कर रहा है, अक्सर कंपनीया भी यही चाह रही है की उनके ग्राहकों को भाग दौड़ न करना पड़े जिससे अब सरे काम घर बैठे ही फ़ोन से किया जा रहा है.

यदि आप घर बैठे भारत के सबसे बड़े बैंक में अपना अकाउंट में खोलना चाहते है तो आप आज बिलकुल सही जगह आएं हैं, आज यहाँ में आपको आईसीआईसीआई बैंक में खाता खोलने के बारे में पूरा बताने वाला हूँ.

आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट से जुडी जानकारी?

1. Eligibility/Documents Requirement

  1. खाताधारक भारतीय नागरिक हो,
  2. उसकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए,
  3. आधार कार्ड और उसमे Register Mobile Number से link होना चाहिए,
  4. साथ ही उसके पास PAN Card आवश्यक रूप से होना चाहिए,

2. Minimum Average Balance

आईसीआईसीआई बैंक में एक समान्य खाता खोलने के लिए आपको इसमें बैलेंस मैंटेन करने की जरुरत होगी,

  • Metro and Urban locations – Rs.10,000
  • Semi-urban locations – Rs.5,000
  • Gramin/Rural locations – Rs.1,000 – 2,000 (CSP)

3. Account Charges

Balance Non-Maintenance Charges: Rs.100 और एवरेज बैलेंस में आई कमी पर 5 प्रतिशत + 18%Gst

ATM Charges: बैंक आपको एक महीने में 5 Transactions free देता है, उसके बाद किए गए हर Financial Transaction पर Rs. 20 और Non-Financial Transaction पर Rs. 8.50 + 18%Gst

Cash Deposit charge: बैंक आपको एक महीने में 4 Free जमा एवं निकासी नकदी की लिमिट देता हैं, उससे अधिक की जमा निकासी पर बैंक आपको हर एक लेन-देन पैर Rs.150 का चार्ज वसूलता हैं.

Debit Card Charge: Rs.150 p.a

4. Interest Rate

  • 50 लाख से कम बैलेंस होने पर 3.00% और
  • 50 लाख से अधिक होने पर 3.50%

4. ICICI All Saving Accounts

इस बैंक में कुल 6 तरह के बचत खाता (Saving Account) खोल सकते है –

  1. Regular Savings Account
  2. Silver Savings Account
  3. Advantage Woman Savings Account
  4. Senior Citizens Savings Account
  5. Gold Privilege Account
  6. Titanium Privilege Account

आईसीआईसीआई बैंक में घर बैठे खाता कैसे खोले?

आईसीआईसीआई बैंक में घर बैठे मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर से 5 मिनट बचत खाता खोल सकते है, इसके लिए आपको इन स्टेप्स को follow करना होगा:

1. सबसे पहले आपको icici bank की site पर जाना होगा,

2. जहाँ आपको Account में >> Insta Saving Account पर Click करना है,

3. जिसके बाद Simply आपको Open an Account Instantly पर Click करना होगा,

4. फिर आपको अपना मोबाइल न. डालना होगा जो आधार कार्ड से लिंक हो, और email id साथ में Pan Card नंबर भी भरना होगा,

icici bank online account opening

5. अगले पेज में आपको अपनी Personal Details भरनी पड़ेगी, जैसे (नाम, पता, आप क्या करते हो, आपकी सैलरी कितनी है, इत्यादि)

icici bank account opening online

6. आखरी में आपको अकाउंट में बैलेंस जमा करना होगा, ये पैसा आप अपने UPI Id से request करके जमा कर सकते है।

7. पैसा जमा करने के बाद आपका अकाउंट खुल जायेगा, KYC आप Video KYC से वेरीफाई कर सकते है, इससे आपको KYC करने के लिए बैंक नहीं जाना पड़ेगा।

FAQ/ अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

अकाउंट नंबर कब मिलेगा?

खाता में पैसा जमा करते ही अकाउंट नंबर आपके ईमेल पता और रजिस्टर मोबाइल नंबर पर चला जायेगा।

पासबुक/डेबिट कार्ड कब मिलेगा?

खाता खुलने के 7-10 दिन के अंदर आपके आधार एड्रेस पर पासबुक और डेबिट कार्ड आपको प्राप्त हो जायेगा।

KYC के लिए बैंक जाना होगा क्या?

जी नहीं अगर आप Video Kyc को चुनते है तो आपको बैंक जाने की जरुरत नहीं है, आप घर बैठे ही Kyc Verify करके खाता खोल सकते हैं?

क्या ये जमा पैसा हम निकल भी सकते हैं?

जी बिलकुल आप अपने खाते से पूरा बैलेंस निकल सकते है, पर ध्यान देना होगा Rs.10000 से कम होने पर बैंक आपसे चार्ज वसूलेगा।

Video KYC कैसे होता है?

वीडियो केवाईसी वीडियो कालिंग की तरह होता है, सामने बैंक का एम्प्लॉई होते हैं, उनको बस आपको अपना Address Proof और I’d proof original दिखाना होता साथ में signature भी करके दिखाना होता हैं. और फिर सब कुछ वेरीफाई हो जाता है.

मुझे उम्मीद है आपको हमारी दी गयी जानकारी से आईसीआईसीआई बैंक में अकाउंट खोल पाए होंगे, यदि अभी भी ICICI बैंक या बैंकिंग से जुड़ा कोई भी सवाल तों आप हमें Comment Box में पूछ सकते है क्योकि हम हर Comment का Reply करते है.

आप इसे भी पढ़ सकते हैं?

Related

घर बैठे जीरो बैलेंस खाता कैसे खोलें?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम ये जानकारी...

ICICI बैंक में जीरो बैलेंस ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले?

आज के इस बढ़ते डिजिटल युग में हर कोई...

How to Register in Baroda UP Bank Net Banking – in Hindi

अगर आप पूर्वांचल बैंक के ग्राहक है तो अब...

बैंक आपसे कितने तरह के चार्ज लेता है?

नमस्कार दोस्तो, आज हम आपको बताएंगे की बैंक आपसे...

How to Open Zero Balance Bank Account Online at Home?

Friends, in today's post, we will get this information,...