नमस्कार दोस्तों, मैं VISHU GUPTA आज आपको इस article के मध्यम से बताने वाले हु की Banking card कितने प्रकार के होते है। Banking Card के बारे में बताने से पहले आप से पूछना चाहता हु की क्या आप जानते है बैंक क्या है ?, और बैंक से हमे कैसी सुविधएँ मिलती है अगर नहीं पता तो में आज पूरी जानकारी देने वाला हु। तो चलिए start करते है अपना article .
Bank क्या है?
Table of Contents
बैंक एक ऐसा Financial Institution होता है जो हमे पैसे लेने और देने का कार्य करता है। Bank को हम सरल भाषा में ये कह सकते है की Bank एक Saver और Borrower का कार्य करता है।वहीँ जिन लोगों के पास extra पैसे होते है उन पैसो को बैंक अपने पास रखता है और बैंक उन deposit पैसो का लोगों को interest भी देता है। इसको हम money deposit कहते है। वहीँ जिन लोगों को पैसे की जरूरत होती है तो बैंक उनको पैसे प्रदान करता है लेकिन लोगों को लिए हुए पैसो का interest बैंक को प्रदान करना पड़ता है इसको हम Loan amount कहते है।
एक समय था की जब हमे पैसो का कोई कार्य करना होता था चाहे वो पैसे deposit करना हो या पैसे withdraw करना हो तो बैंक जाना पड़ता था। वहीँ बैंक में हमे बड़ी लम्बी-लम्बी कतारों में खड़ा होकर अपने अवसर का वेट करना पड़ता था। लेकिन अब समय बदल चूका है, अब आपको बहुत से कार्यो के लिए बैंक जाने की भी जरूरत आवश्कता नहीं है। आप अपने पैसे withdraw और deposit banking card (ATM CARD) से कर सकते है। तो चलिए जानते है की बैंकिंग क्या है।
Banking card क्या है?
Banking card को हम Bank card, plastic card और check card कहते है। Bank card एक तरह का payment card है बैंक हमे कई तरह के कार्ड प्रदान करता है और कौन सा card किस काम आता है ये सब जानकारी में आप सबको इस article में मध्यम से सब बताने वाला हु। तो चलिए जानते है की card कितने प्रकार के होते है।
Bank card कितने प्रकार के होते है ?
Banking system में उपयोग किये जाने वाले सबसे सामन्य प्रकार के कार्ड और उनके बीच अंतर निम्नलिखित है –
Debit card | लिंक किये गए खाते से भुगतान करे |
Credit card | पैसे उधार लेने और भुगतान करने के लिए उपयोग किया जाता है |
Prepaid card | पैसे पहले से भरे और फिर लेनदेन करे |
Forex card | International travel के दौरान विदेशी मुद्रा धारण करने के लिए |
Debit card:-
वे Card holder को अपने Bank account से electronically रूप से Money transfer करने की अनुमति देते है और Automatic Teller Machine (ATM) का उपयोग करके Cash withdraw कर सकता है। आपका डेबिट कार्ड आपके saving और current अकाउंट से लिंक होता है। डेबिट कार्ड से आप online payment भी कर सकते है। ध्यान रखे की आप debit card का उपयोग करके पैसे उधार नहीं ले रहे है, आप कार्ड से जुड़े बैंक खाते में जमा पैसो का उपयोग कर रहे है। आप ATM के मध्यम से अपने डेबिट कार्ड से link account में पैसे जमा कर सकते है। उपयोग किये जाने वाले कुछ अलग डेबिट कार्ड निम्नलिखित है –
Master Card
Visa Card
Contactless Debit Card
Rupay Debit Card
Maestro Debit Card
क्रेडिट कार्ड
क्रेडिट कार्ड card holder को बैंक से पैसे उधार लेने और खरीदारी करने के लिए अनुमति देते है। क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले बैंक या कम्पनियां एक revolving account बनती है और card holder को credit amount प्रदान करती है, और फिर उपयोगकर्ता उधार लेता है। उपयोगकर्ता उस राशि को अपने कार्ड में रख सकता है या वो cash भी ले सकते है। इस कार्ड से आप shopping भी कर सकते है और उसका भुगतान EMI द्वारा कर सकते है। आपको उधार लिए हुए राशि का ब्याज भी बैंक या कंपनी वसूलती है।
क्रेडिट कार्ड क्या है, और कैसे अप्लाई करें ?
प्रीपेड कार्ड
Prepaid कार्ड डेबिट कार्ड जैसा ही होता है। ये बिलकुल डेबिट कार्ड जैसा ही काम करता है लेकिन इसमें समय समय समय पर पैसा लोड करना पड़ता है मतलब आप जितना अपने प्रीपेड कार्ड में पैसे लोड करेंगे आप उतना ही इस्तेमाल कर सकते है। जब आप डेबिट कार्ड पैसे निकलने के इस्तेमाल करते है तो आपके पैसे डायरेक्ट आपके अकाउंट से काटते है, लेकिन प्रीपेड कार्ड में ऐसा नहीं है अपने जितना प्रीपेड कार्ड में लोड किया होगा या लिमिट सेट किया होगा उतना ही इस्तेमाल कर सकते है। सामन्य भाषा में कहे तो ये बिलकुल prepaid sim की तरह कार्य करता है।
Forex कार्ड
Forex card एक तरह का Foreign Exchange card है। विदेशी यात्रा के दौरान forex कार्ड को बनवाते है ताकि आप विदेश में विदेशी मुद्रा का इस्तेमाल कर सके। forex card से आप खुद को यात्रा के दौरान currancy exchange rate में उतार-चढ़ाव से बच सके। forex card का यूज़ आप किसी भी country में कर सकते है। उपयोग किये जाने वाले मुख्य प्रकार के Forex card निम्नलिखित है –
Single Currency Forex Card
Multi-Currency Forex Card
इसे भी पढ़े: